मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की लगातार चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी का कहना है कि धनखड़ पिछले 50 दिनों से कुछ भी नहीं बोले हैं, जबकि देश उनके बयान का इंतजार कर रहा है। जुलाई में अचानक इस्तीफा देने के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनका बयान विशेष ध्यान का केंद्र बना हुआ है।
इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं। भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन स्पष्ट बढ़त के साथ आगे है। कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि धनखड़ ने असामान्य चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों की उपेक्षा और सत्ता में बैठे लोगों के अहंकार के खतरे आदि पर अपनी चिंता जताने के बाद धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी सवाल उठाते हुए पूछा कि पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान एनडीए को बहुमत साबित करने के लिए कठिन मेहनत करनी होगी, क्योंकि भारतीय गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी मजबूत स्थिति में हैं। पायलट ने उम्मीद जताई कि चुनाव के परिणाम विपक्ष के पक्ष में होंगे।