दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। शाह जम्मू से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से विमान को जयपुर भेजा। खबर लिखे जाने तक गृहमंत्री विमान में ही मौजूद थे।
जयपुर में सुरक्षित लैंडिंग
सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम 7:54 बजे गृहमंत्री का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव और डीजीपी एयरपोर्ट पर पहुंचकर शाह का स्वागत किया।
मौसम में सुधार के बाद दिल्ली के लिए उड़ान
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि कुछ देर में विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर सकता है। आवश्यक क्लीयरेंस भी ट्रैफिक कंट्रोल रूम से मिल चुका था। मौसम बेहतर होने के बाद शाह विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
जम्मू दौरे से लौट रहे थे शाह
अमित शाह सोमवार को जम्मू के आधिकारिक दौरे पर थे। वहां से उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण सीधे दिल्ली लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।
जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
जयपुर एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया। गृहमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियां सतर्क रहीं और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी गई।