प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक दिन का उत्तराखंड दौरा किया था। यहां उन्होंने सबसे पहले पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए। फिर भारत-चीन सीमा से सटे गुंजी गांव गए। बाद में अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम पर माथा टेका। अब उनके इसी दौरे की एक तस्वीर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने साझा की। वहीं, पीएम मोदी ने भी अपनी इस यात्रा के बारे में बताया।

बॉलिवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे कैलाश पर्वत अपनी धार्मिका और दिव्यता से लंबे समय से आकर्षित करता रहा है। हालांकि, मेरा दुर्भाग्य है कि मैं कभी इसे पास से नहीं देख पाऊंगा।’ 

वहीं, पीएम ने अपनी इस यात्रा को लेकर कहा कि पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों की यात्रा करना वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। उन्होंने लोगों से कच्छ आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में रण उत्सव शुरू हो रहा है। इसके लिए आप लोग कच्छ आएं। वहीं, पीएम ने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी जल्द करने वाले हैं।

इससे पहले, भगवान शिव के प्राचीन स्थल पंच कैलाशों में एक आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव डांगरों से कहा था, ‘मेरे मन में यहां स्थित शिव-पार्वती मंदिर को भव्य बनाने की योजना है।’  प्रधानमंत्री के इस कथन से उम्मीद जगी कि आदि कैलाश में भगवान शिव का भव्य मंदिर बनेगा। केदारनाथ धाम की तरह यहां भी धार्मिक पर्यटन को परवाज मिलेगी तथा व्यास घाटी का यह क्षेत्र विश्वस्तर पर जाना जाएगा।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने चीन सीमा के निकट स्थित आदि कैलाश पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की है। इस अवसर पर उन्होंने शिव मंदिर की दान पेटी में धनराशि डाली थी और पांच देव डांगरों रमेश सिंह कुटियाल, गोपाल सिंह कुटियाल, चैत सिंह कुटियाल, हरीश सिंह कुटियाल और बीरेंद्र सिंह कुटियाल को लिफाफों में दक्षिणा दी। पांचों देव डांगरों ने जब प्रधानमंत्री को क्षेत्र के विकास के लिए भोज पत्र पर लिखा ज्ञापन सौंपा तो पीएम ने कहा था कि उनके मन में शिव-पार्वती मंदिर को भव्य बनाने की योजना है। प्रधानमंत्री की बात से पांचों देव डांगर काफी खुश हैं।