आंध्र प्रदेश: लड़कों की नहीं हो रही शादी…डिप्टी सीएम से करेंगे मुलाकात

आज तक आपने अपने पसंदीदा एक्टर या लोकप्रिय नेता से मिलने के लिए लोगों में अलग-अलग तरह की दीवानगी देखी होगी. लोग अपनी पसंदीदा शख्सियत से मिलने के लिए लंबा सफर तय करते हैं. अब तक आपने राजनीतिक नेताओं की पदयात्राएं देखी होंगी. बस यात्राएं देखी होंगी. यहां तक की साइकिल यात्राएं भी आपने देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी बैलगाड़ी पर यात्रा करते देखा है. आंध्र प्रदेश में एक किसान डिप्टी सीएम पवन कल्याण से मिलने के लिए हिंदूपुरम से अमरावती बैलगाड़ी से यात्रा कर रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के परिगी मंडल के एक युवा किसान नवीन राज्य के डिप्टी सीएम पवन कल्याण से मिलने के लिए बैलगाड़ी से यात्रा कर रहे हैं. वह हिंदूपुरम से अमरावती तक का सफर बैलगाड़ी से ही तय करेंगे. डिप्टी सीएम पवन कल्याण से मिलने के लिए नवीन ने हिंदूपुरम से अमरावती तक की यात्रा बैलगाड़ी से शुरू की है. नवीन का कहना है कि वह डिप्टी सीएम पवन कल्याण से किसानों की समस्याएं और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के बारे में बात करने जा रहे हैं.

लड़कों की नहीं हो रही शादी

नवीन ने कहा कि सबसे अहम बात ये है कि मैं डिप्टी सीएम पवन कल्याण के संज्ञान में लाऊंगा कि खेती करने वाले युवा किसान लड़कों की शादियां नहीं हो रही हैं. सरकारों को कृषि को लाभदायक बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए, जिससे कि हमारे पास रोजगार बढ़े. नवीन ने बताया कि उन्होंने डिप्टी सीएम पवन कल्याण को इन सभी मुद्दों को अच्छे से समझाने के लिए बैलगाड़ी यात्रा शुरू की है.

एक दिन में 15-20 किलोमीटर यात्रा

नवीन की ये यात्रा पूरे एक महीने तक चलेगी. इस दौरान वह रोजाना 15 से 20 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं. ऐसे में नवीन एक महीने की यात्रा पूरी करने के बाद अमरावती में पवन कल्याण से मुलाकात करेंगे. युवा किसान नवीन ने बताया कि वह बैलगाड़ी यात्रा के दौरान अपने खाने पीने का सामान और साथ-साथ रास्ते में बैलों के लिए किसानों से चारा मांगते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here