आंध्र प्रदेश में वित्तीय सेवाओं के विस्तार को गति देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में 15 नए बैंक और बीमा संस्थानों के दफ्तरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

राज्य सरकार के मुताबिक, इन परियोजनाओं में लगभग 1,328 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इसके साथ ही विभिन्न वित्तीय संस्थानों के नए कार्यालय खुलने से क्षेत्र में लगभग 6,541 रोजगार अवसरों के सृजन की संभावना जताई गई है।

जिन संस्थानों के भवन निर्माण की नींव रखी गई है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), नाबार्ड और अन्य प्रमुख बैंक व बीमा कंपनियाँ शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इन सेवाओं के विस्तार से राज्य में आर्थिक गतिविधियाँ और अधिक मजबूत होंगी।