लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राज्य में पार्टी 25 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी तमिलनाडु में 25 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। ये बीजेपी और पीएम मोदी का गणित है। उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु में बीजेपी जरूर जीतेगी। बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो तमिलनाडु में डीएमके को हरा सकती है। आपको बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं।
दक्षिण भारत के इस राज्य में भाजपा लगातार अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में है। इसी कड़ी में पार्टी ने युवा चेहरे के अन्नामलाई पर भरोसा जताया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि डीएमके की राजनीति का अब पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग महसूस कर रहे हैं, तमिलनाडु के लोग महसूस कर रहे हैं कि इस तरह की राजनीतिक कथा काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब द्रमुक के सिद्धांत को खारिज करने का समय आ गया है। बस यही थ्योरी डीएमके को सत्ता में ले आई है। अब तमिलनाडु के लोग इसे खारिज करने जा रहे हैं और डीएमके के दिन गिनती के रह गए हैं।
के अन्नामलाई ने आगे कहा कि राजनीति बहुत गतिशील है। यह बिल्कुल साफ है कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी फिर से सत्ता में आ रहे हैं। पेच यह है कि वह 400 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेंगे या 450 सीटों के साथ। अब यही सवाल है। तमिलनाडु उनकी जीत में कैसे योगदान देगा? भारत के विभिन्न हिस्से कैसे योगदान देंगे? उन्होंने कहा कि अब, हर किसी को बात करने का अधिकार है। हम बहुत स्पष्ट हैं कि भाजपा के लिए 2024 एक ऐतिहासिक वर्ष होगा… मुझे यकीन है कि कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता इस बार पीएम मोदी को वोट देंगे क्योंकि वे एक स्थिर पीएम चाहते हैं। वे एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं।