अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को इसनपुर झील के पास अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, इस इलाके में कुल 96,000 वर्ग मीटर सरकारी जमीन में से करीब 28,800 वर्ग मीटर (लगभग 30%) पर अवैध निर्माण हो चुका था।
AMC के उपायुक्त रिद्धेश रावल ने बताया कि दिवाली से पहले 167 वाणिज्यिक संरचनाएं पहले ही तोड़ी जा चुकी हैं। वर्तमान अभियान में 925 अतिरिक्त अतिक्रमित संरचनाओं को हटाया जाना है। रावल ने कहा, “किसी भी टकराव से बचने के लिए हमने पहले दो बार नोटिस जारी किए। पात्र निवासियों के दस्तावेज एकत्र किए गए हैं ताकि भविष्य में उन्हें आवास योजनाओं में शामिल किया जा सके।”
पुलिस सहायता और निगरानी
जोन-6 के पुलिस उपायुक्त भागीरथ सिंह गढ़वी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 550 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं, जबकि ड्रोन की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे अतिक्रमित क्षेत्र को खाली कराने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। “अभियान सुबह जल्दी शुरू हुआ और दोपहर तक कई संरचनाओं को गिरा दिया गया। एक सप्ताह पहले पुलिस और AMC अधिकारियों ने निवासियों से बैठक कर उन्हें दूसरी जगह जाने के लिए तैयार किया था,” उन्होंने बताया।
शहर में दूसरा बड़ा अभियान
अधिकारियों के अनुसार, लगभग 80% निवासी पहले ही अपना सामान लेकर चले गए थे, जबकि बाकी लोग सोमवार को स्थानांतरित हुए। यह अहमदाबाद में अतिक्रमण हटाने का दूसरा बड़ा अभियान है। इससे पहले अप्रैल में प्रशासन ने चंदोला झील के आसपास लगभग 1.25 लाख वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया था।
यह अभियान शहर में सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और शहरी नियोजन नियमों को लागू करने के प्रशासन के संकल्प को दर्शाता है, साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि निवासियों को वैध रूप से पुनर्वासित किया जाए।