बीमार डॉग को बचाने के लिए सेना ने चलाया बचाव अभियान, हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट

भारतीय सेना अपने जवानों और कर्मियों को लेकर कितनी संवेदनशील है, इसकी झलक तब देखने को मिली, जब सेना ने मणिपुर से अपने एक बीमार डॉग को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया। बीमार डॉग को बकायदा एयरलिफ्ट किया गया। सेना की पूर्वी कमान ने इसकी तस्वीर जानकारी दी है। 

डॉग को किया गया एयरलिफ्ट
भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने बताया कि ‘तीन साल की एक फीमेल लेब्राडोर डॉग मैडी, हीट स्ट्रोक की वजह से गंभीर रूप से बीमार थी। उसकी जान बचाने के लिए 24 जुलाई को सेना के हेलीकॉप्टर में लीमाकोंग से एयरलिफ्ट करके दीमापुर स्थित आर्मी वेटरनरी अस्पताल लाया गया। सेना ने बताया कि बेहद खुशी की बात है कि मैडी की हालत अब सही है।’ सेना ने बताया कि मैडी सेना के खोजी और बचाव के कामों में मदद करती है। 

बता दें कि सेना के प्रशिक्षित डॉग्स ड्यूटी के दौरान लोगों की जान बचाते हैं और बेहद खतरनाक परिस्थितियों में काम करते हैं। यही वजह है कि सेना द्वारा उनकी विशेष देखभाल की जाती है। भारतीय सेना में 25 फुल डॉग यूनिट और दो हाफ यूनिट कार्यरत हैं, जिनमें करीब 1200 डॉग्स शामिल हैं। सेना में डॉग्स गार्ड ड्यूटी, पेट्रोलिंग, विस्फोटक का पता लगाने, बारूदी सुरंग की खोज, ड्रग्स आदि का पता लगाने जैसे कामों में इस्तेमाल किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here