अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां राज्य की 60 सीटों में से सीएम पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चौना मीन समेत बीजेपी के 10 विधायक निर्विरोध जीत गए हैं। भाजपा ने यह दावा किया है।
दरअसल, यहां बुधवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी, लेकिन इन नेताओं की विधानसभा सीटों से किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। बता दें, अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा और 60 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ 19 अप्रैल को चुनाव होंगे।
निर्विरोध जीत को लेकर अरुणाचल प्रदेश भाजपा ने ट्वीट कर जानकारी दी है। संसदीय चुनाव के प्रभारी अशोक सिंघल ने अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 10 विधायकों की निर्विरोध जीत की शुरुआत के लिए सीएम पेमा खांडू और डीसीएम चौना मीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी की गारंटी को दिखाती है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पेमा खांडू के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश के लोगों का अटूट समर्थन और विश्वास है।
बता दें कि मुख्यमंत्री खांडू तवांग जिले की मुक्तो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह क्षेत्र खांडू का गढ़ माना जाता है। 2010 में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद हुए उपचुनाव में पेमा खांडू यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध चुने गए थे। खांडू ने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से जीत हासिल की थी।