हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में 30 प्रत्याशी थे, लेकिन यहां मुख्य मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) और भारतीय जनता पार्टी(BJP) के बीच रहा. BJP ने यहां कोम्पेला माधवी लता को जबकि एआईएमआईएम ने असदुद्दीन औवेसी को मैदान में उतारा.
ओवैसी ने 3,38,797 के बड़े मार्जिन से माधवी लता को हरा दिया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही. कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर और बीआरएस की तरफ से गद्दाम श्रीनिवास यादव मुकाबले में रहे. ओवैसी को यहां से 6,59,278 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा की माधवी लता को सिर्फ 3,20,481 मिले. ये वोट जीत के मार्जिन से भी कम हैं.
किसे मिले कितने वोट?
असदुद्दीन औवेसी(AIMIM) – 6,59,278
माधवी लता (BJP) – 3,20,481
मोहम्मद वलीउल्लाह समीर (कांग्रेस) -62,497
हैदराबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र- मलकपेट, कारवां, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकूतपुरा, गोशामहल और बहादुरपुरा शामिल है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यहां 13 मई को मतदान हुआ. हैदराबाद सीट पर 65.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
2019 लोकसभा चुनाव का जनादेश
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी ने जीत हासिल की थी. औवेसी ने बीजेपी के भगवंत राव को 2,82,186 वोटों से हराया था. टीआरएस की पु्स्ते श्रीकंठ 63,239 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे और कांग्रेस पार्टी के फिरोज खान चौथे स्थान पर रहे थे.
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र 1952 में ही अस्तित्व में आ गया था. यहां हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अहमद मोहिउद्दीन ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी ने यहां लगातार चार चुनाव में जीत हासिल की थी. तेलंगाना प्रजा समिति, निर्दलीय उम्मीदवार ने यहां जीत दर्ज की. 1989 में यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने पहली बार जीत दर्ज की इसके बाद पिछले 9 चुनाव से यहां एआईएमआईएम लगातार जीत दर्ज कर रही है. एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी पिछले चार बार से यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं. इससे पहले सुलतान सलाउद्दीन औवेसी ने लगातार चार बार जीत दर्ज की है.