कोलकाता के अस्पताल में वित्तीय अनियमितता मामले में आशीष पांडे गिरफ्तार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में वित्तीय अनियमितता मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आशीष पांडे को गिरफ्तार किया है। आशीष पर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की मदद करने का आरोप है। आशीष तृणमूल कांग्रेस के युवा विंग का नेता है। बता दें कि 19 सितंबर को सीबीआई ने आशीष पांडे से पूछताछ की थी। उन पर जूनियर डॉक्टरों ने भी आरोप लगाए थे।

मामले की जांच के दौरान सीबीआई को आशीष पांडे के खिलाफ कुछ जानकारी मिली थी। बताया जाता है कि पांडे अस्पताल में हाउस स्टाफ भी हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि पांडे का फोन नंबर कई लोगों की कॉल लिस्ट में मिला। उस दिन एक महिला मित्र के साथ साल्ट लेक में उन्होंने चेक-इन किया था, जिस दिन प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था। उन्होंने कहा, हम उस दिन की उनकी गतिविधियों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई ने पांडे के होटल बुकिंग और भुगतान के विवरण के लिए होटल के अधिकारियों को भी तलब किया है।

9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज में मिला था शव
बता दें कि कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ 8-9 अगस्त की दरमियानी रात दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज में चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पहले मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। मामले में सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और ताला थाना के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर चुकी है। जूनियर डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के साथ ही सीबीआई आरजी कर में वित्तीय अनियमितता की जांच भी कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here