एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात बधाई दी। उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। पीएम मोदी के पोस्ट को अब तक 1.09 लाख से ज्यादा बार रीपोस्ट किया जा चुका है और इसे करीब 2.77 करोड़ लोगों ने देखा है। उनके संदेश पर 25 हजार से अधिक टिप्पणियाँ आईं, जबकि 4.36 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया।
मोदी का संदेश और उसका संदर्भ
भारत की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही… भारत जीता।” उनके इस पोस्ट का इशारा उस सैन्य अभियान से था, जो मई में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चलाया था। उस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए थे और पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
कप्तान सूर्यकुमार की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के इस पोस्ट पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है, तो हम खिलाड़ियों को भी और आत्मविश्वास मिलता है। उनके शब्दों ने ऐसा अहसास कराया जैसे उन्होंने खुद क्रीज़ पर आकर तेजी से रन बनाए हों। यह खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है और पूरा देश जश्न मना रहा है।”
ट्रॉफी को लेकर विवाद
खिताबी मुकाबला जीतने के बाद पुरस्कार समारोह में एक अनोखा मोड़ देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया, क्योंकि वह उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों मिलनी थी। इसके चलते समारोह अधूरा ही खत्म करना पड़ा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बाद में बताया कि नकवी ट्रॉफी लेकर अपने होटल लौट गए हैं और बोर्ड इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाएगा।