असम: 300 फीट गहरे कोयला खदान में अचानक भरा पानी, फंसे 15 से अधिक मजदूर

असम के पास दीमा हसाओ जिले में सोमवार को हुई एक कोयला खदान दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है।

300 फीट गहरे खदान में पानी भरा
बता दें, घटना जिले के उमरंगसो के तीन किलो क्षेत्र में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। सोमवार को 300 फीट गहरे खदान में अचानक पानी भर गया। इससे यहां करीब 15 से 20 मजदूर फंस गए। 

सेना ने किया बचाव अभियान शुरुआत
भारतीय सेना और स्थानीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने त्वरित और प्रभावी तरीके से बचाव कामों की शुरुआत की है, जिससे प्रभावित परिवारों में उम्मीद की किरण जगी है। सेना के राहत दल लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही खनिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है।

दो मोटर पंप से निकाला जा रहा पानी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पानी को दो मोटर पंप की मदद से निकाला जा रहा है। वहीं, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर कहा, ‘उमरंगसो में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। जिला कलेक्टर, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here