असम: चोर होने के शक में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी ग्रामीण गांव से फरार

असम के गोलपाड़ा जिले में ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोलमारी कल्याणपुर गांव में उस समय हुई जब मृतक (28 वर्षीय) सोमवार रात तंबाकू खरीदने गया था। उन्होंने कहा, ‘ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वे पूरी रात उसे पीटते रहे और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।’

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान सेंगसांग मराक के रूप में हुई है और पुलिस ने मंगलवार सुबह उसकी पत्नी से शिकायत मिलने के बाद उसका शव बरामद किया। पुलिस ने कहा, ‘हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। ज्यादातर आरोपी गांव से भाग गए हैं।’

गोलपाड़ा के पुलिस अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने कहा कि मराक की पत्नी ने घटना के बारे में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘हम दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और फिर कार्रवाई करेंगे। यह किसी भी समाज में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है कि जनता कानून अपने हाथ में ले ले और फिर कुछ चोरी करने के बहाने किसी की हत्या कर दे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने घटनास्थल का दौरा किया है और पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here