‘कम से कम हंसिए मत’, सुनवाई के दौरान सिब्बल पर भड़के एसजी मेहता

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का माहौल बहुत गंभीर था। इस दौरान सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनलर तुषार मेहता ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पर भड़क गए। दरअसल, तुषार मेहता की एक दलील पर कपिल सिब्बल हंस पड़े। सिब्बल के इस हरकत पर तुषार मेहता ने कहा कि कम से कम हंसिए तो मत। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार, राज्य पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल उठाए।

कपिल सिब्बल पर भड़के तुषार मेहता
अदालत में तुषार मेहता एफआईआर दर्ज करने के दौरान पुलिस की खामियों को उजागर किया, तभी राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील कपिल सिब्बल हंस पड़े। तुषार मेहता ने कपिल सिब्बल भड़कते हुए कहा, “किसी की जान चली गई है, कम से कम हंसिए तो मत।” बता दें कि गुरुवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को मामले की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई हो रही थी। सीबीआई ने रिपोर्ट में बताया कि घटनास्थल को बदल दिया गया था और मृतक के माता-पिता को गुमराह किया गया। मृतक के परिवार को बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने एफआईआर में देरी को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने अदालत में कहा, “सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एफआईआर अंतिम संस्कार के बाद रात के 11:45 बजे दर्ज की गई। माता-पिता को बताया कि यह आत्महत्या है। अस्पताल के दोस्तों ने तब वीडियोग्राफी पर जोर दिया। उन्हें भी संदेह हुआ कि कुछ गलत हो रहा है।”

सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को अप्राकृतिक मौत मौत का मामला दर्ज करने में कोलकाता पुलिस की देरी को बेहद परेशान करने वाली बात बताया। अदालत ने कोलकाता पुलिस को अगली सुनवाई में पेश होने को कहा।

क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here