आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता, उनके भाई अनुराग और मां निशा सिंघानिया ने स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दायर की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अतुल ने नौ दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने पत्नी और ससुराल पक्ष की ओर से कथित तौर पर उत्पीड़न के बाद आत्महत्या का कदम उठाया। अतुल सुभाष की मौत के बाद 14 दिसंबर को निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम और उनकी मां व भाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। तीनों को बंगलूरू लाया गया था, जहां अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आत्महत्या से पहले लिखा 24 पन्नों का सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने आत्महत्या से पहले 24 पन्नों का एक सुसाइट नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी शादी के बाद तनाव, पारिवारिक समस्याओं और पत्नी व ससुराल वालों की ओर से उत्पीड़न का जिक्र किया। यह सुसाइड नोट उन्होंने एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा किया था।
2019 में हुई थी अतुल-निकिता की शादी
पुलिस ने बताया कि तीनों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को जमानत याचिका दाखिल की। अतुल और निकिता की शादी 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ही उनके बीच विवाद चल रहा था, जो कई कानूनी मामलों तक पहुंच गया। 2020 में उनका एक बेटा हुआ। अतुल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने निकिता, उनकी मां, भाई और एक चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। हालांकि, सुशील को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। अदालत अब इस जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।