कांग्रेस ने आज मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक नेता के साथ वायरल तस्वीरों का हवाला दिया, जिसे “पूर्व नियोजित और सुनियोजित तरीके से अंजाम दिए गए” रेप की वारदात के लिए 40 साल की जेल की सजा सुनाई गई है, और पीएम से दोषी के साथ संबंधों पर बीजेपी से स्पष्टीकरण मांगा है.
ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दोषी बालेश धनखड़ (43) ने सिडनी में अपने घर में या उसके आस-पास महिलाओं को नशीला पदार्थ देने से पहले उन्हें लुभाने के लिए फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट किए.
BJP की नहीं आई प्रतिक्रिया
कांग्रेस के अकबर रोड ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी की महिला विंग की प्रमुख अलका लांबा ने कहा, “पीएम मोदी की तस्वीरें भारत और विदेश दोनों जगह वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ दिख रहे शख्स का नाम बालेश धनखड़ है.” बालेश के बारे में सवाल करते हुए लांबा ने कहा, “बालेश धनखड़ कौन हैं? वे ऑस्ट्रेलिया में बीजेपी के ओवरसीज फ्रेंड्स के प्रमुख थे. बालेश को रेप सहित कई जघन्य अपराध करने के लिए 40 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.” हालांकि बीजेपी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
लांबा ने कहा, “उसने (बालेश धनखड़) पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें होने के कारण नौकरी देने का दावा करते हुए झूठे और भ्रामक विज्ञापन दिए. लोगों को लगा कि वे उन्हें नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में उसने महिलाओं को अपने घर बुलाया, उनके साथ रेप किया, यही नहीं उसने वीडियो बनाया और उनके साथ ब्लैकमेल भी किया. ऐसा 5 महिलाओं के साथ हुआ और अब उसे ऑस्ट्रेलिया में दोषी ठहराया गया है.”
क्या बीजेपी ने इसे गुप्त रखाः लांबा
बीजेपी से सवाल करते हुए उन्होंने आगे कहा, “”हमारा पीएम से बस एक ही सवाल है- बालेश धनखड़ के साथ आपका क्या रिश्ता है? वह आपके इतने करीब कैसे आ गया? क्या प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय को बालेश के अपराधों के बारे में कोई जानकारी थी? पीएम और बीजेपी ने इन तथ्यों को जानने के बावजूद इसे गुप्त क्यों रखा?”
लांबा ने कहा कि कांग्रेस यह उम्मीद करती है कि बीजेपी इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेगी और इन पर ध्यान देगी. उन्होंने कहा कि रेप के आरोप में 40 साल की सजा पाने वाले बालेश जैसे अपराधियों के साथ पीएम का “संबंध” देश की छवि खराब कर रहा है, हमें उम्मीद है कि बीजेपी इन आरोपों का जल्द जवाब देगी.”