बांग्लादेश में पिछले वर्ष हुए तख्तापलट और उसके बाद बढ़ते कट्टरपंथी हमलों के बीच वहां के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जान बचाने के लिए भारत में शरण लेने की कोशिश की। शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से अवैध तरीके से प्रवेश करने के दौरान बीएसएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ की 143वीं बटालियन के जवानों ने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के हकीमपुर सीमा चौकी क्षेत्र से दोपहर करीब तीन बजे उन्हें पकड़ा। प्रारंभिक जानकारी में अधिकारी की पहचान आरिफ जमां के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के रंगपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
भागते हुए दबोचा
बीएसएफ के मुताबिक, वह व्यक्ति संदिग्ध हालात में भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने रुकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया। इसके बाद क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में यह सामने आया कि वह बांग्लादेश पुलिस में वरिष्ठ अधिकारी हैं। गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्वरूपनगर थाने को सौंप दिया गया है।
कट्टरपंथियों के निशाने पर अधिकारी
सूत्रों का कहना है कि पिछले साल बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों का दबदबा बढ़ा है। ऐसे हालात में वहां पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं परिस्थितियों से डरकर उक्त अधिकारी भारत में शरण लेने पहुंचे।
मालूम हो कि शेख हसीना सरकार के दौरान कई पुलिस अधिकारियों ने कट्टरपंथियों पर कार्रवाई की थी। अब तख्तापलट के बाद वही अधिकारी प्रतिशोध का शिकार बन रहे हैं। हाल ही में ऐसी कई घटनाओं के सामने आने के बाद इस अधिकारी का सीमा पार करने का प्रयास उसी सिलसिले की कड़ी माना जा रहा है।