वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही भारत न्याय यात्रा करने जा रहे हैं। उनकी यात्रा पर हर कोई निशाना साध रहा है। इस बीच, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर कई सवालों के बौछार कर दिए। 

असम के बारपेटा में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, 'कांग्रेस सरकार ने कहा था कि हम यह करेंगे, हम यह देंगे... आदि। डिटेंशन कैंप किसने बनाया? डी-वोटर मुद्दा किसने उठाया? एनआरसी की समस्या किसने पैदा की?'

उन्होंने कहा कि यह सब तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने किया। इससे पहले, प्रफुल्ल महंत के नेतृत्व वाली सरकार ने एक लाख डी-वोटर बनाए, लेकिन तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एक साल के भीतर पांच लाख डी-वोटर बनाए।