पश्चिम बंगाल में राधिकापुर एक्सप्रेस एक ट्रेक से टकरा गई। धुलियानगंगा और बल्लालपुर स्टेशन के बीच ट्रेन आधी रात को 01:24 बजे पटरी से उतर गई। इंजन के पटरी से उतरते ही उसमें आग लग गई। आग लगते ही इंजन को अलग किया गया और आग बुझाया गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया, 'हमें सुबह के 1:15 मिनट में घटना की जानकारी मिली। ट्रक से टकराने के बाद राधिकापुर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ट्रेन में आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। फंसे यात्रियों को पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन का आयोजन कराया गया है। इस घटना के बाद उस रूट की ट्रेन सेवाएं बाधित रही।'