बेंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसी कॉलेज के एक जूनियर छात्र द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना कॉलेज परिसर के पुरुष वॉशरूम में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता सातवें सेमेस्टर में पढ़ती है, जबकि आरोपी पांचवें सेमेस्टर का छात्र है। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना 10 अक्तूबर की है। छात्रा की शिकायत के अनुसार, दोपहर के अवकाश के दौरान आरोपी ने उसे बार-बार फोन कर कॉलेज के आर्किटेक्चर ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर बुलाया।

जब छात्रा वहां पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने वहां से निकलने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उसका पीछा करते हुए छठी मंजिल तक पहुंचा और उसे जबरन पुरुष वॉशरूम में खींच ले गया। वहां दरवाजा बंद कर उसने दुष्कर्म किया।

शिकायत के अनुसार, इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया था। जब उसकी एक सहेली ने कॉल किया तो आरोपी ने कॉल रिसीव नहीं होने दिया। घटना के बाद छात्रा ने अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने उसे माता-पिता को बताने की सलाह दी। बाद में आरोपी ने खुद फोन कर पूछा कि क्या उसे ‘पिल’ (आपात गर्भनिरोधक दवा) चाहिए, लेकिन छात्रा ने बात करने से इनकार कर दिया।

शुरुआती झिझक के कारण छात्रा ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन 15 अक्तूबर को परिजनों के साथ जाकर उसने हनुमंतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।