वो चीखती रही… सीढ़ी उतरकर कई लड़कियां आईं… सबने उसकी हालत देखी, खून बहता देखा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की… और उसने देखते ही देखते दम तोड़ दिया. ये खौफनाक तस्वीर किसी फिल्म की नहीं बल्कि असल जिंदगी में घटी एक घटना की है जिसके खौफनाक वीडियो ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. बेंगलुरु में पीजी में रहने वाली कृति की हत्या का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर केवल इसी मर्डर की चर्चा है. ये वीडियो इतना खौफनाक है कि कमजोर दिल वालों के लिए तो इसे देखना भी दूभर होगा, लेकिन आप जानते हैं कि इस वीडियो में सबसे ज्यादा परेशान और दिल दहला देने वाली बात क्या है?

कृति पर हमला होने के बाद भी वह जिंदा थी. चीख रही थी, चिल्ला रही थी… पीजी की लड़कियां वहां आईं, उसको देखा… लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर उसके पास जाने की जरूरत नहीं समझी. वह काफी देर तक वहां बैठी रहीं लेकिन कोई उसके पास नहीं गया… और अंत में उसकी सांसों ने हार मान ली.

बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके के पीजी में 24 साल की कृति कुमारी रह रही थी. उसे अपनी सहेली की मदद करना इतना भारी पड़ गया कि उसकी सहेली के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या करने की ठान ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक नाम का शख्स कृति के पीजी पहुंचा और तीसरी मंजिल पर जाकर कृति के कमरे की घंटी बजाई. दरवाजा जैसे ही खुला अभिषेक ने चाकू निकाला और कृति पर कई बार वार कर दिए. कृति को तड़पता छोड़कर अभिषेक वहां से फरार हो गया.

दूर से देखती रहीं लड़कियां, तड़पती रही कृति

कृति गलियारे में गहरे जख्मों के साथ तड़प रही थी. पीजी में साथ रहने वाली लड़कियां गलियारे में दूर से ही कृति को देख रही थीं लेकिन कोई उसके पास नहीं गया. किसी ने उसकी मदद नहीं की. अगर समय से कृति को मदद मिल जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लेकिन किसी ने मानवता के नाते भी उसकी मदद नहीं की. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक देर हो चुकी थी और कृति की मौत हो गई थी.

सीसीटीवी में हुए कई खुलासे

बिहार की रहने वाली कृति की हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने बॉयफ्रेंड अभिषेक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को मंगलवार रात करीब 11.14 पर कृति के मर्डर की सूचना मिली तो पुलिस पहुंची. पुलिस ने पीजी में लगे सीसीटीवी चेक किए. सीसीटीवी फुटेज में हैरान करने वाले विजुअल सामने आए. विजुअल में साफ दिख रहा था कि कैसे कृति पर हत्यारे ने एक के बाद एक कई वार किए. हमले के बाद करीब 90 सेकंड तक कृति तड़पती रही और इसके बाद वह बेहोश हो गई.

भोपाल से है हत्यारा

इस हत्याकांड में पुलिस के सामने एक के बाद एक कई खुलासे सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार अभिषेक नाम का शख्स मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है. अभिषेक, कृति की दोस्त का बॉयफ्रेंड था और कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रएकअप हुआ था. ब्रेकअप के बाद युवती अभिषेक के डर की वजह से कृति के साथ पीजी में रहने लगी थी. कृति को क्या पता था कि अपनी फ्रेंड की मदद करना ही उसके लिए मौत का सबब बन जाएगा.