बेंगलुरु के नटराज लेआउट इलाके में मामूली सड़क दुर्घटना ने एक फूड डिलीवरी एजेंट की जान ले ली। कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट प्रशिक्षक और उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर स्कूटी सवार युवक को कार से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
यह हादसा 25 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे हुआ। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि मनोज कुमार (32) और उसकी पत्नी आरती शर्मा (30) ने टक्कर के बाद जानबूझकर स्कूटी का दो किलोमीटर तक पीछा किया और पीछे से जोरदार टक्कर मारी। मनोज मूल रूप से केरल का रहने वाला है, जबकि आरती जम्मू-कश्मीर की निवासी है। दोनों की शादी को पांच साल हुए हैं।
माफी मांगने के बाद भी नहीं रुका गुस्सा
जानकारी के अनुसार, मृतक दर्शन (24) फूड डिलीवरी एजेंट था और अपने दोस्त वरुण के साथ स्कूटी पर जा रहा था। रास्ते में उसकी स्कूटी का रियर-व्यू मिरर मनोज की कार से हल्का टकरा गया। दर्शन ने तुरंत माफी मांगी और आगे बढ़ गया, लेकिन मनोज ने यू-टर्न लेकर उनका पीछा किया। कुछ ही मिनटों में कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दर्शन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वरुण घायल हो गया।
घटनास्थल पर लौटे आरोपी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हादसे के लगभग 40 मिनट बाद दंपति मास्क पहनकर घटनास्थल पर लौटे और कार के टूटे हिस्से उठाने की कोशिश की। उसी समय लगे सीसीटीवी कैमरों ने उनके चेहरे कैद कर लिए।
हत्या का मामला दर्ज
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दर्शन को मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में मामला हिट-एंड-रन के रूप में दर्ज हुआ था, लेकिन सीसीटीवी साक्ष्यों के बाद पुलिस ने इसे हत्या में बदल दिया।
डीसीपी लोकेश जगलासर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है।