बेंगलुरु। राजधानी बेंगलुरु में एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। घटना में घायल यामिनी प्रिया का शव श्रीरामपुरा रेलवे ट्रैक के पास पाया गया।
जानकारी के अनुसार, यामिनी प्रिया कर्नाटक की राजधानी के होसकेरेहल्ली क्षेत्र के एक कॉलेज में बी.फार्मा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि वह सुबह 7 बजे घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी और घर लौटते समय हमला हुआ।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यामिनी मिंट्री मॉल इलाके में टहल रही थी, तभी पीछे से आए एक युवक ने उसका गला रेत दिया और फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर श्रीरामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मुआयना कर सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।