राहुल के यूएस दौरे के बीच पार्टी को बड़ा झटका, वीरेंद्र वशिष्ठ ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आजकल अमेरिका के दौरे पर है। वह वहां से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच, पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

उदयपुर घोषणा पत्र के बाद वीरेंद्र वशिष्ठ ने पद छोड़ने का एलान किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंपा। वशिष्ठ ने कहा, ‘उदयपुर घोषणा के अनुसार, मैंने इस भूमिका में पांच साल पूरे कर लिए हैं।’

बता दें, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेशी दौरों के मुख्य आयोजक वीरेंद्र वशिष्ठ थे। अमेरिका के दौरे का भी पूरा इंतजाम इन्होंने ही किया था। हालांकि अब इनके इस्तीफे से पार्टी को झटका लगा है। 

यह था कांग्रेस का उदयपुर घोषणा पत्र
मई 2022 में कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया था। शिविर के समापन पर जारी घोषणा पत्र में संगठनात्मक सुधार के तहत ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति अपनाने की बात कही गई। साथ ही पार्टी का नेतृत्व युवाओं को देने और अन्य प्रस्ताव चुनाव के लिए टिकट बंटवारे और पदाधिकारियों के कार्यकाल से संबंधित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here