बेंगलुरु में संघ की बड़ी बैठक होने वाली है. ये बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की होगी, जो कि 21 से 23 मार्च तक चलेगी. इसमें संघ के देश भर के 1480 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. संघ से जुड़े 32 संगठनों के लोग शामिल होंगे. बीजेपी के तरफ से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष जैसे बड़े नेता भी पहुंचेंगे. बैठक में बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न और संघ के 100 वर्षों के काम पर रेजोल्यूशन पेश किया जाएगा. मगर, खास तौर पर एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा होगी.
संघ एनआरसी पर नए सिरे से चर्चा कर उसको लागू करवाने के पक्ष में है लेकिन उसका मानना है कि इस मुद्दे पर ऐसी चर्चा हो ताकि देश का कोई भी आम नागरिक इससे खौफ में ना आए. इसके अलावा इस बैठक में बीजेपी के कार्यकलापों पर भी चर्चा हो सकती है. बीजेपी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति में हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया जा सकता है. साथ ही संघ की सबसे बड़ी निर्णायक बॉडी प्रतिनिधि सभा की इस बैठक में संघ के अंदर और आनुषंगिक संगठनों में बदलाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.