दिल्ली में आप-कांग्रेस की दोस्ती क्या कमाल कर पाई?

दिल्ली में आप और कांग्रेस की दोस्ती कमाल नहीं कर पाई है. यहां पर बीजेपी फिर क्लीन स्वीप कर सकती है. वो 7 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. यानी कांग्रेस के कन्हैया कुमार भी नहीं जीत रहे हैं.

दिल्ली का वोट प्रतिशत

  • NDA – 57.47%
  • INDIA -36.20%
  • OTH – 6.33%

आंध्र प्रदेश में बीजेपी को कितनी सीटें?आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. यहां पर बीजेपी को 2, कांग्रेस को 0, YSRCP को 13 और टीडीपी को 9 सीटें मिल सकती हैं.

तेलंगाना में बीजेपी का फायदातेलंगाना का भी एग्जिट पोल सामने आ गया है. यहां पर बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. उसे 7 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. AIMIM प्रमुख ओवैसी हैदराबाद से चुनाव जीत सकते हैं.

कर्नाटक में बीजेपी को हो सकता है 7 सीटों का नुकसानकर्नाटक में बीजेपी को घाटा हो रहा है. वह 2019 में 25 सीटें जीती थी, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक उसे इस बार के चुनाव में 18 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. जेडीएस के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं.

केरल और तमिलनाडु का वोट प्रतिशत

केरल का वोट प्रतिशत

कुल सीट - 20

NDA - 23.03%

INDIA - 59.36%

OTH - 17.61%

तमिलनाडु का वोट प्रतिशत

कुल सीट - 39

NDA - 22.43%

INDIA - 42.03%

AIADMK+ - 12.22%

OTH - 23.32%

केरल में कौन मारेगा बाजी?तमिलनाडु के बाद केरल के भी आंकड़े सामने आ गए हैं. यहां पर लोकसभा की 20 सीटें हैं. कांग्रेस को 13 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सीपीआई (एम) को 2, सीपीआई को 1 सीट मिल सकती है. बीजेपी का खाता यहां पर खुल रहा है. उसको 1 सीट मिल सकती है.

तमिलनाडु और केरल के आंकड़े सामने आए

तमिलनाडु में किस पार्टी को कितनी सीट?एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु में बीजेपी को 2, कांग्रेस को 8, डीएमके को 21 सीटें मिल सकती हैं. AIADMK का खाता भी नहीं खुल रहा है. वहीं, लेफ्ट के खाते में भी एक सीट नहीं आ रही है. पीएमके को 1 सीट मिल सकती है.

पहला आंकड़ा तमिलनाडु काEXIT POLL का पहला आंकड़ा सामने आ गया है. पहला आंकड़ा तमिलनाडु का है. राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से इंडिया गठबंधन को 35 और एनडीए को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.

हर सीट से लिया गया सैंपलTV9-Peoples Insight, Polstrat का सर्वे करीब 1 करोड़ लोगों का सैंपल साइज है. इसमें IVR के जरिये लोगों की राय ली गई और रैंडम नंबर जेनेरेटर के जरिये कॉल की गई. हमने लोकसभा की 543 सीट पर सर्वे किया और लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली हर विधानसभा सीट से सैंपल लिया गया.

वोटिंग खत्म, अब एग्जिट पोल की बारीसातवें चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. अब इंतजार है एग्जिट पोल का. इससे मालूम पड़ेगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. ये सिर्फ अनुमान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.

तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावाएग्जिट पोल से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जीत रहा है. जनता जीत रही है. जनता का एग्जिट पोल 295 है. तेजस्वी के मुताबिक इंडिया गठबंधन 295 सीटों पर जीत दर्ज कर रहा है.

बस कुछ देर का इंतजारबस थोड़ी देर का इंतजार और... 1 करोड़ सैंपल साइज वाला एग्जिट पोल लेकर हम आने वाले हैं. थोड़ी देर में पता चलेगा कि इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है. देश ने किन बड़े मुद्दों पर वोट किया, किसको फायदा और किसको नुकसान हुआ.

एग्जिट पोल में किन सवालों के जवाब मिलेंगे?

क्या 4 जून को तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार?

बीजेपी के 400 पार का दावा सही होगा?

अगर 400 पार तो BJP को कहां फायदा?

बंगाल समेत पूर्वी और दक्षिण भारत में BJP को बढ़त?

INDIA का दावा कहां सच साबित हो रहा?

क्या BJP दक्षिण का दुर्ग भेदने में सफल रही?

यूपी-बिहार में BJP का रिकॉर्ड बना रहेगा?

पार्टियों में टूट के बाद महाराष्ट्र का क्या फैसला?

किन राज्यों में BJP को नुकसान हो सकता है?

केजरीवाल के जेल जाने का दिल्ली में असर?

मोदी फैक्टर चुनाव में गेमचेंजर साबित हो रहा?

कब आएगा पहला रुझान?एग्जिट पोल का पहला रुझान 6.30 बजे आएगा. 1 करोड़ के सैंपल साइज वाले टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT के एग्जिट पोल में आपको मालूम पड़ेगा देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. हालांकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

2019 में 5 बड़े राज्यों में किसको कितनी सीटें मिली थीं?यूपी में एनडीए को 64, सपा को 5, बसपा को 10 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. वहीं बंगाल में टीएमसी को 22, बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 2 सीट हासिल हुई थी. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीजेपी को 23, शिवसेना को 18, एनसीपी को 4, कांग्रेस को 1, AIMIM को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई थी. बिहार में बीजेपी को 17, जेडीयू को 16, एलजेपी को 6 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. कर्नाटक में बीजेपी को 25, कांग्रेस को 1, जेडीएस को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट गई थी.

किस चरण में कितना मतदान?

पहला चरण 66.14%

दूसरा चरण 66.71%

तीसरा चरण 65.68%

चौथा चरण 69.16%

पांचवां चरण 62.20%

छठा चरण 63.37%

सातवां चरण 49.68% (3 बजे तक)

कुछ देर में आने वाला है सबसे सटीक EXIT POLLक्या तीसरी बार मोदी सरकार, क्या बीजेपी 400 के पार या चौंकाएगा इंडिया गठबंधन ...बस थोड़ी देर में TV9 पर एक करोड़ सैंपल साइज वाला एग्जिट पोल आने वाला है. बस थोड़ी देर में पहला आंकड़ा आपके सामने होगा. 1 करोड़ सैंपल साइज वाला एग्जिट पोल कहीं नहीं होगा.

बीजेपी 2019 की तुलना में इस बार करेगी थोड़ा बेहतर प्रदर्शन- प्रशांत किशोरएक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने एक बार फिर उम्मीद जताई है कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी 2019 के चुनावों की तुलना में समान या थोड़ी बेहतर संख्या में सीटें हासिल करेगी. 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें हासिल की थीं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण संख्या उत्तरी और पश्चिमी भारत से थी.

दुनिया के दूसरे देशों में एग्जिट पोल के लिए क्या हैं नियम?लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग का आज सातवां और आखिरी चरण है. शाम को मतदान खत्म होने के कुछ समय बाद ही अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. इन पोल्स में अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है. एग्जिट पोल का कांसेप्ट केवल भारत तक सीमित नहीं है. पूरब से लेकर पश्चिम तक के लोकतांत्रिक देशों में एग्जिट पोल देखने को मिलते हैं.

सरकार बनाने के लिए चाहिए 272 नंबर का जादुई आंकड़ालोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बीच केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी राजनीतिक दल या गठबंधन को लोकसभा चुनाव में कम से कम 272 सीटें हासिल करनी होंगी.

एग्जिट पोल कब देश की नब्ज पकड़ने में रहे विफल?साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल में यूपीए 205 सीटें मिलते हुए दिखाया गया, लेकिन उसने 262 सीटें हासिल की थी. इसी तरह, 2004 में एग्जिट पोल में बताया गया था कि एनडीए सत्ता पर काबिज रहेगी और यूपीए जीत हासिल नहीं कर सकेगी, लेकिन यूपीए ने जीत दर्ज की थी.

2004 और 2009 में कैसे रहे एग्जिट पोल के नतीजे2009 के लोकसभा चुनाव में यूपीए ने एग्जिट पोल के अनुमानों को पार करते हुए 262 सीटें जीती थीं. अनुमान लगाया था कि यूपीएम की 205 सीटें आ सकती हैं. इसी तरह, 2004 में एग्जिट पोल एनडीए की यूपीए से हार की भविष्यवाणी करने में विफल रहे थे.

चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत हुआ था मतदानचुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जो छह चरणों में सबसे अधिक भागीदारी दर को दर्शाता है. 13 मई को 10 राज्यों की 86 सीटों पर वोटिंग करवाई गई थी.

क्या एग्जिट पोल विश्वसनीय हैं?वोटिंग के बाद जारी होने वाले एग्जिट पोल अक्सर प्रत्याशित होते हैं. चुनाव अवधि के बाद बारीकी से इसकी जांच की जाती है. हालांकि कई बार एग्जिट पोल के विपरीत भी परिणाम देखने को मिले हैं.

2014 में कैसा रहा एग्जिट पोल?2014 में अधिकांश एग्जिट पोल ने राष्ट्रीय भावना का सटीक आकलन किया था, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए मजबूत प्रदर्शन की भविष्यवाणी की गई थी. अंततः उसने 282 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया था.

2019 के एग्जिट पोल का क्या रहा हाल?अधिकांश एग्जिट पोल ने 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की थी, जो सच भी साबित हुई क्योंकि गठबंधन ने कुल 353 सीटें जीतीं. इनमें से अकेले बीजेपी ने 543 सीटों में से 303 पर जीत हासिल की थी. इसके विपरीत, कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) 90 सीटें हासिल करने में सफल रहा था.

चुनाव एग्जिट पोल 2024: इस बार 1100 करोड़ रुपए की इनकम टैक्स ने की जब्तीइनकम टैक्स विभाग ने मौजूदा लोकसभा चुनावों के दौरान एक नई उपलब्धि हासिल की है. उसने 30 मई तक 1100 करोड़ रुपए की उल्लेखनीय नकदी और आभूषण जब्त किए हैं. यह 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान जब्त की गई राशि की तुलना में 182% की पर्याप्त वृद्धि दर्शाता है, जो 390 करोड़ रुपए थी. सबसे अधिक जब्ती के मामले में दिल्ली और कर्नाटक सबसे आगे हैं, जहां प्रत्येक में 200 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं.

चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआचुनाव आयोग की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जो छह चरणों में सबसे अधिक भागीदारी दर को दर्शाता है. 13 मई को 10 राज्यों की 86 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कराई गई थी.

एग्जिट पोल 2024 परिणाम लाइव अपडेट: तीसरे चरण कितनी हुई वोटिंगलोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को करवाई गई थी. तीसरे चरण के चुनाव के दौरान 11 राज्यों की कुल 94 सीटों पर मतदान हुआय इस चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

कांग्रेस ने लोकसभा एग्जिट पोल से बनाई दूरीकांग्रेस ने टेलीविजन चैनलों पर किसी भी लोकसभा एग्जिट पोल चर्चा में भाग लेने से परहेज करने के अपने फैसले की घोषणा की है. पार्टी प्रवक्ता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं. 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नजरों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है. किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है. कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी.

एग्जिट पोल 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कैसी रही वोटिंग?लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग कराई गई थी. इस दौरान 66.71 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शुरुआती चरण के दौरान देखे गए मतदान से थोड़ा अधिक रहा.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी हुई वोटिंगलोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग करवाई गई थी. 19 अप्रैल को आयोजित लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी देखी गई थी.

एग्जिट पोल क्या हैं?मतदाताओं की ओर से वोट डालने के तुरंत बाद किए गए सर्वेक्षण को एग्जिट पोल कहते हैं. ये आधिकारिक परिणामों से पहले चुनाव परिणामों की प्रारंभिक भविष्यवाणियां प्रदान करते हैं. देश में चुनाव आयोग मतदान अवधि के दौरान एग्जिट पोल के संचालन को प्रतिबंधित करता है, उनके परिणाम अंतिम वोट डाले जाने के 30 मिनट बाद प्रकाशित किए जा सकते हैं.

चुनाव आयोग की अधिसूचना में बताया गया है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, मतदान अवधि समाप्त होने से 48 घंटे पहले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चुनाव से संबंधित सामग्री, जिसमें ओपिनियन पोल या अन्य सर्वे पोल्स के परिणाम घोषित करना प्रतिबंधित हैं.

उत्तर प्रदेश में प्रमुख उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं.

एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा निर्देशनिर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और समाचार संस्थान एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े और उसके नतीजे प्रसारित कर सकेंगे. आयोग ने कहा कि मतदानकर्मियों के दलों को ईवीएम और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. इसने कहा कि 1.09 लाख मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि मतदान आरामदायक और सुरक्षित माहौल में हो सके.

8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग आज, शाम को आएगा एग्जिट पोललोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज 8 राज्यों की 57 सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होगा जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान होगा. शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान भी सामने आ जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी दौर में है. आज यानी 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. इससे पहले 1 जून को वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद टीवी9 भारतवर्ष की ओर से देश के सबसे सटीक एग्जिट पोल को आपके सामने रखा जाएगा. एग्जिट पोल में देश की 543 लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है. एग्जिट पोल में हम पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक की सीटों के एग्जिट पोल के अनुमान को आपके सामने रखेंगे.