पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया. इसके बाद से पूरे देश और दुनिया भर के लोग उन्हें और उनके कामों को याद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके कामकाज की तारीफ की है. इस पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जो लोग मनमोहन सिंह जी की आलोचना करते थे. बीजेपी नेता फाइल फेंककर बात किया करते थे. आज उनके जाने के बाद सब उनकी तारीफ कर रहे हैं.
जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना करती रही है, लेकिन उनके निधन के बाद वे खुद उनके कार्यकाल को याद कर रहे और तारीफ भी कर रहे हैं.
जयराम ने आगे कहा कि जब मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री थे तो उन्होंने देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत स्थिति है. वह विनम्रता, शांति, योग्यता और सज्जन के प्रतीक थे. उन्होंने देश को बेहतर बनाया और हम सभी को नई आशा दी.
पीएम बनने के बाद उनसे BJP नेता अच्छे बात नहीं करते थे
जयराम रमेश ने बताया कि पहली बार 2004 में जब मनमोहन सिंह देश के पीएम बने तो उस समय बीजेपी के नेता मनमोहन सिंह से ठीक से बात नहीं करते थे. उनके पास जब बीजेपी के नेता फाइल फेंक कर उनसे बात किया करते थे. लेकिन आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बीजेपी को डॉ. मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व को देखना चाहिए.
लाल बहादुर शास्त्री की तरह ही थे डॉ. मनमोहन- जयराम
जयराम रमेश ने कहा कि मनमोहन सिंह के नोटबंदी पर 4 मिनट के भाषण ने सरकार को हिलाकर रख दिया था. जब वो विपक्ष में थे तो ज्यादा नहीं बोलते थे लेकिन जब बोलते थे तो सब सुनते थे. लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कहा जाता है कि वो बिना किसी दुश्मन के इंसान थे, डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में मैं भी यही कह सकता हूं.
जयराम रमेश ने बताया कि जब वे प्रधानमंत्री थे तब वे सर्वदलीय बैठक किया करते थे. हर एक नेता से अच्छे से मुलाकात और बातचीत किया करते थे.बीजेपी के गलत व्यवहार के बाद भी वे हमेशा शालीन बने रहे. मनमोहन सिंह हर काम को लोकतांत्रिक तरीके से किया करते थे.