दार्जिलिंग में शनिवार को भाजपा सांसद राजू बिष्टा के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। मसधुरा इलाके में हुए इस हमले में काफिले की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि सांसद खुद सुरक्षित हैं। भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार, सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में कुछ लोगों ने भाजपा सांसद राजू बिष्टा के काफिले पर पत्थरबाजी की। गनीमत यह रही कि जिस वाहन पर हमला हुआ, उसमें सांसद मौजूद नहीं थे। हमले को लेकर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताई और इसे "कायराना हरकत" बताया।
भाजपा सांसद राजू बिष्टा ने कहा कि यह हमला क्षेत्र की शांति भंग करने की साजिश है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "मेरे काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। जिस समय हमला हुआ, उसके पीछे का उद्देश्य संदिग्ध है। यह घटना हमारे क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश लगती है।”
वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना की तीखी आलोचना करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्टा पर हुआ हमला भाजपा नेताओं पर बढ़ते हमलों की कड़ी है। टीएमसी के गुंडों की यह हरकत उनकी हताशा और भय को दिखाती है। राजू बिष्टा के राहत कार्यों और जनता के प्रति समर्पण से घबराकर उन्हें रोकने की यह कोशिश की गई है। लेकिन ऐसे हमले हमारे संकल्प को और मजबूत करेंगे।”
भाजपा ने घटना की जांच की मांग की है, जबकि टीएमसी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।