इंडिया की मुंबई बैठक पर बोली भाजपा, यह गठबंधन बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है। विपक्षी गठबंधन जिसे इंडिया का नाम दिया गया है, इसमें 26 दल शामिल हैं। 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक हो रही है। नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है। इन सबके बीच भाजपा ने इस गठबंधन की बैठक पर तंज कसा है। महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुझे लगता है कि वे (इंडिया गठबंधन) इस बात को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित कर रहे हैं कि वे पीएम मोदी के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। हम लोगों के घरों में जा रहे हैं और इंडिया गठबंधन एक होटल में अपनी बैठक आयोजित कर रहा है। वे मीटिंग करेंगे, दो दिन मौज-मस्ती करेंगे और वापस चले जायेंगे। 

बिना बारूद का बम 

चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कहा कि इनमें से कई पार्टियों के महाराष्ट्र में एक भी कार्यकर्ता नहीं है। महाराष्ट्र में मोदी जी को समर्थन मिल रहा है। युवा मोदी के समर्थन में हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना हमला तेज करते हुए कहा कि ये(INDIA गठबंधन) बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘टर्मिनेटर’ के रूप में दिखाने वाला एक पोस्टर साझा किया। भाजपा पोस्ट में प्रधान मंत्री की तुलना हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर द्वारा निभाए गए प्रतिष्ठित चरित्र से की गई है। पोस्टर के साथ पार्टी ने लिखा कि विपक्ष को लगता है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है। सपने देखते रहो! टर्मिनेटर हमेशा जीतता है। 

28 राजनीतिक दल होंगे शामिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में कहा, “28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि मुंबई में भारतीय गठबंधन की बैठक में भाग लेंगे।” दो दिवसीय बैठक में विपक्षी I.N.D.I.A गुट अपने नए लोगो का अनावरण कर सकता है। विपक्षी गुट का विस्तार हो सकता है क्योंकि इसमें और अधिक दलों के शामिल होने की उम्मीद है। पटना और बेंगलुरु में हंगामे के बाद विपक्षी गुट की यह तीसरी बैठक है। विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के कुछ दिनों बाद INDA ब्लॉक की बैठक हो रही है। सरकार ने ध्वनि मत से प्रस्ताव को हरा दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here