मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर विपक्ष और कन्हैया कुमार के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता प्रत्युष कंठ ने कहा कि यह बहुत बड़ी डिप्लोमेटिक जीत है. यह न्यू इंडिया है. यह एक शुरुआत है.बता दें कि तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यार्पण कर भारत लाया गया है और एएनआई ने उसके खिलाफ केस दर्ज की है और उससे मुंबई हमले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

प्रत्युष कंठ ने कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला. सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कर्नाटक नंबर एक राज्य बन गया है.

उन्होंने सवाल किया कि क्या यही राहुल गांधी का मॉडल है? कर्नाटक में ठेकेदार कह रहे हैं कि अदृश्य हाथ है. सरकार में जो कमीशन लेकर भुगतान कराते है. उन्होंने कहा कि ⁠चोरी, भ्रष्टाचार कर्नाटक में संस्थागत बन गया है. कर्नाटक संगठित भ्रष्टाचार की जगह बन गया है.

कर्नाटक देश का सबसे करप्ट राज्य

उन्होंने कहा कि कर्नाटक भारत का सबसे करप्ट राज्य साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार रेड्डी जो विधायक भी है, ने कहा कि कर्नाटक सबसे करप्ट राज्य है. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट बिल पास करने के लिए अदृश्य हाथ है. वहां करप्शन संस्थागत है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक तुष्टिकरण में नंबर वन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वह लूट का कांग्रेस का ATM हो जाएगा. यह सही साबित हुआ. कांग्रेस ने चुनाव में झूठे वायदे किए.

वक्फ बिल पर विपक्ष पर किया पलटवार

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान रेप विक्टिम को लेकर उठाए गए कदम और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर टिप्पणी करते हुए प्रत्युष कंठ ने कहा कि ये पीएम मोदी का अपराध के मामले में प्रतिबद्धता को दिखाता है. पीएम मोदी हर केस को गंभीरता से लेते हैं. ये उनके संसदीय क्षेत्र का मामला है. एक्शन होगा और कानून काम रहा है.

वक्फ बिल को लेकर विपक्ष की आलोचना और विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर काफी फायदे होंगे. बता दें कि हाल में लोकसभा और राज्य सभा में वक्फ विधेयक पारित हो गया है. उसके बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर मंजूरी दे दी है. अब यह कानून बन गया है, लेकिन वक्फ को लेकर लगातार विपक्ष की ओर से प्रदर्शन किये जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं.