योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को बॉम्बे हाईकोर्ट से मंजूरी, जल्द घोषित होगी रिलीज डेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को बॉम्बे हाईकोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। कोर्ट के आदेश के बाद अब इसके रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

कोर्ट ने देखी फिल्म, निर्माताओं को मिली राहत
फिल्म की रिलीज को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। अदालत ने स्पष्ट किया था कि पहले वह पूरी फिल्म देखेगी और उसके बाद ही आदेश पारित करेगी। स्क्रीनिंग के बाद कोर्ट को किसी भी सीन में आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली और फिल्म को रिलीज की अनुमति दे दी गई।

सेंसर बोर्ड की आपत्तियां खारिज
सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कई आपत्तियां दर्ज की थीं और कहा था कि इसमें सिनेमैटोग्राफ एक्ट का उल्लंघन है। बोर्ड की ओर से कुल 29 आपत्तियां लगाई गई थीं, जिनमें से आठ को पहले ही निरस्त कर दिया गया था। शेष आपत्तियों को आधार बनाकर 17 अगस्त को फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी। इस फैसले को चुनौती देते हुए निर्माता हाईकोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें राहत मिली।

निर्माताओं ने लगाए थे गंभीर आरोप
निर्माताओं का आरोप था कि सेंसर बोर्ड ने उन्हें अनावश्यक रूप से योगी आदित्यनाथ से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लाने के लिए बाध्य किया, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने इसे अपने मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया। वहीं, CBFC का कहना था कि उसने केवल उन्हीं पहलुओं पर आपत्ति जताई थी, जो नियमों के विरुद्ध थे।

फिल्म में दिखेगा योगी का राजनीतिक सफर
यह फिल्म गोरखपुर से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक योगी आदित्यनाथ के जीवन और राजनीतिक सफर को प्रस्तुत करती है। अब कोर्ट की अनुमति के बाद निर्माता जल्द ही आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here