बेंगलुरु। शहर के आरटी नगर इलाके में एक 21 वर्षीय ब्राजीलियन मॉडल से छेड़छाड़ के मामले ने सनसनी फैला दी है। मॉडल की शिकायत पर पुलिस ने ब्लिंकिट के एक डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुमार राव पवार के रूप में हुई है, जो एक निजी कॉलेज में डिप्लोमा छात्र है और पार्ट-टाइम डिलीवरी का काम करता था।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 17 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:20 बजे की है, जब मॉडल ने ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी एजेंट जब ऑर्डर देने पहुंचा तो उसने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और गलत तरीके से छुआ। घटना के समय पीड़िता अपने दो साथियों के साथ अपार्टमेंट में रह रही थी।
घटना के बाद युवती भयभीत हो गई और किसी को कुछ नहीं बताया। कई दिन तक उसने यह बात दबाए रखी। बाद में जब उसने अपनी दोनों रूममेट्स को घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने यह मामला उसके नियोक्ता तक पहुंचाया। नियोक्ता ने अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज जांची, जिसमें आरोपी का संदिग्ध रवैया साफ दिखाई दिया। इसके बाद 25 अक्टूबर को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
इसके बाद 25 अक्टूबर को पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान और पुलिस कार्रवाई
आरोपी की पहचान कुमार राव पवार के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में डिप्लोमा का छात्र है और पार्ट-टाइम ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता था।
उत्तर डिवीजन के डीसीपी बाबासाब नेमागौड़ ने बताया, “शिकायत प्राप्त होते ही हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में सबूत स्पष्ट हैं और केस को उसी आधार पर मजबूत किया जा रहा है।”