लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गई हैं। इसी के तहत पीएम मोदी आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी ने आज तेलंगाना के जगतियाल में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी की यह रैली तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र में हुई और यहां की रैली का असर करीमनगर लोकसभा सीट पर भी होगा।
‘भाजपा की लहर में बीआरएस-कांग्रेस साफ हो जाएंगी’
‘तेलंगाना में भाजपा का समर्थन लगातार बढ़ रहा है और यहां मौजूद लोगों की भीड़ इसका उदाहरण है। मैंने हाल ही में तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। अब लोग देख रहे हैं कि रिमोट इलाकों में भी अब विकास परियोजनाएं चल रही हैं। भाजपा की लहर में बीआरएस और कांग्रेस साफ हो जाएंगी।’
‘भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा’
जनसभा के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का उत्सव प्रारंभ हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं। 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा।’
‘विपक्ष हारने पर ईवीएम पर आरोप लगाता है’
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि जब भी वे (विपक्ष) हारते हैं तो ईवीएम पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जब वे कर्नाटक, केरल में जीते, तब ईवीएम में कोई परेशानी नहीं थी। हारने पर उन्हें किसी पर तो आरोप लगाने होते हैं तो वे ईवीएम पर ही आरोप मंढ देते हैं।
टीएमसी नेता ने पीएम मोदी पर लगाया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में साकेत गोखले ने चुनाव आयोग से की शिकायत की प्रति साझा की। शिकायत में टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के पालनाडु में चुनावी रैली में जाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। साकेत गोखले ने बताया कि चुनाव आयोग के नियम आचार संहिता लागू होने के बाद स्टेट मशीनरी के इस्तेमाल पर रोक लगाते हैं।
राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी वसूली करार दिया। राहुल के इन बयानों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि ‘राहुल गांधी के बयान से साफ है कि उन्हें इलेक्टोरल बॉन्ड योजना पर कोई विश्वास नहीं है और वे इसे अपमानित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लोगों ने पीएम मोदी को दो बार वोट देकर सत्ता सौंपी है क्योंकि लोगों को लगता है कि वे पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं।’