पिछले कई दिनों से मिल रहीं विमानों में बम की धमकियों के बाद बम खतरा आकलन समिति (BTAC) अलर्ट हो गई है। अफवाहों को रोकने के लिए समिति के प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया। अब जैसे ही विमान में बम की धमकी मिलेगी तो यह समिति विमान के साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच करेगी। इसके जरिये किसी भी धमकी और पोस्ट का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सकेगा।
दरअसल, बीते कई दिनों से विमानों में बम की धमकियां मिल रही हैं। कुछ ही दिनों में 140 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच के बाद सभी अफवाह निकली हैं। वहीं बीते नौ दिन में ही विमानन कंपनियों को इन धमकियों के चलते 600 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच अब बम खतरा आकलन समिति को सक्रिय किया गया है। बताया जाता है कि सोमवार रात को एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो के 30 विमानों में बम होने धमकियां मिली थीं। बाद में इनको अफवाह करार दिया। इसकी जांच के दौरान पाया गया कि एक्स हैंडल ने इन तीनों विमानन कंपनियों में से प्रत्येक की 10 उड़ानों के लिए सुबह 10:46 और 11:42 बजे के बीच बम होने संबंधी संदेशों को पोस्ट किया था। बताया जाता है कि बीटीएसी द्वारा अपनाए गए प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है और सूचना को संदिग्ध मानने के आधार पर अब बेहतर आकलन किया जा रहा है।
इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और संबंधित एयरलाइन की सुरक्षा एजेंसियों को यात्रियों, उनके सामान और विमान की तलाशी के लिए केंद्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। ताकि उड़ान की तैयारी करते समय कोई भी चूक न रह जाए। एक अधिकारी ने कहा कि बीटीएसी में धमकी भरे संदेशों की पहचान करने का फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिेक उड्डयप सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), सीआईएसएफ, एयरलाइन, हवाई अड्डा संचालकों, खुफिया एजेंसियों और पुलिस विभाग की हाल में हुई बैठक के बाद लिया गया।
इससे पहले एक अधिकारी ने कि यदि धमकी वाले संदेश में विमान की विशिष्ट संख्या दी गई होती है, तो ऐसे दावे को विशिष्ट श्रेणी में रखा जाता है और सभी आतंकवाद-रोधी तथा अपहरण-रोधी प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए जाते हैं। विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए उपाय फर्जी सोशल मीडिया या फोन कॉल संदेशों से हो रहीं दिक्कतों को कम करने में मदद करेंगे। अब तक 20-25 ऐसे हैंडल प्रतिबंधित किए जा चुके हैं।