बजट: मेडिकल की बढ़ेंगी 10 हजार सीटें, आईआईटी की बढ़ेगी कैपेसिटी, स्कूलों में खुलेंगी अटल लैब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया, जिसमें एजुकेशन सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश में मेडिकल की 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. वहीं सरकारी स्कूलों में अटल लैब खोले जाएंगे. अगले पांच साल में 50 हजार स्कूलोंं में अलट लैब खोले जानें की योजना है. आइए जानते हैं कि बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए क्या-क्या ऐलान किए गए.

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ेगी और 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. वहीं आईआईटी पटना विस्तार किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न बजट में ऐलान किया कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीकी अनुसंधान के लिए 10,000 फेलोशिप प्रदान की जाएंगी.

Education Budget 2025: 5 वर्षों में बढ़ेंगी मेडिकल की 75 हजार सीटें

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें जोड़ी जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल की 75,000 सीटें और बढ़ाई जाएंगी. मौजूदा समय में देश के मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,12,112 एमबीबीएस सीटें, जिन पर दाखिल के लिए हर साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Budget 2025-26:खुलेंगे 5 नेशनल स्किल सेंटर

वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया कि वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जाएंगे. युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अगले पांच वर्षों में देख से सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित किए जाएंगे. वहीं बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री नेकहा कि विकसित भारत में गरीबी खत्म होगी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी, उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती और व्यापक स्वास्थ्य सेवा होगी.

Budget: AI एजुकेशन के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट

बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इस बजट से सेंटर आफ एक्सिलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिसेंट फाॅर एजुकेशन की स्थापनी जाएगी. 2014 के बाद शुरू किए गए 5 आईआईटी में 6500 अतिरिक्त स्टूडेंट्स को शिक्षा मुहैया कराने के लिए एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here