बंगाल में जमकर हो रही वोटिंग, कतारों में लगे मतदाता

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत 121- हरोआ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतारें उमड़ीं. उत्साही मतदाता कतार में धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

 बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने डाला वोट

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के शिगगांव में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस सीट पर उपचुनाव चुनाव हो रहा है. उनके बेटे भरत बोम्मई शिगगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार हैं.

राहुल गांधी ने की भावुक मैसेज कर प्रियंका के लिए वोट करने की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं वायनाड में अपने परिवार से संपर्क कर रहा हूं. इस चुनाव में, मेरी बहन प्रियंका गांधी संसद में आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं. वह सिर्फ एक प्रतिनिधि से कहीं बढ़कर होंगी. वह आपकी बहन, आपकी बेटी और आपकी वकील होंगी. मुझे पूरा भरोसा है कि वह वायनाड की पूरी क्षमता को सामने लाने में मदद करेंगी. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि बाहर आएं, वोट करें और उनका समर्थन करें. आइए हम सब मिलकर एक शानदार जीत सुनिश्चित करें.

 शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने से पहले की पूजा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ बुधनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोट डालने से पहले पूजा की.

असम उपचुनाव में वोटिंग के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें

असम के सामगुरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर उत्साही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी

लोग मुझे मौका देंगे… वायनाड में पोलिंग बूथ पर पहुंचीं प्रियंका गांधी

केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान केंद्र का दौरा किया. केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अभी मतदान जारी है. लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. प्रियंका ने कहा, ‘मेरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा.’

बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में आज चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए वोटिंग जारी है. लगभग एक साल के लिए 12 लाख वोटर्स 4 विधायक को चुनेंगे. इसके लिए मैदान में 38 उम्मीदवार हैं.

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने बुधनी उपचुनाव के लिए सीहोर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. कार्तिकेय चौहान ने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे मतदान करने के लिए बाहर आएं. झारखंड में भी आज विधानसभा चुनाव है. लोगों को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए. शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना वोट डाला है.”