बिहार में आज दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी के साथ देश के छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों की मतगणना बिहार चुनाव के साथ 14 नवंबर को की जाएगी।
इन उपचुनावों में जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डंपा और ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीटें शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट पर यह उपचुनाव मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है। अब्दुल्ला ने 2024 के विधानसभा चुनाव में दो सीटों—गांदरबल और बडगाम—से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने गांदरबल सीट को बरकरार रखते हुए बडगाम से इस्तीफा दे दिया था।
बडगाम में इस बार 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा महमूद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीडीपी ने आगा सैयद मुंतजिर और भाजपा ने सैयद मोहसिन को प्रत्याशी के रूप में उतारा है।
सुबह 9 बजे तक मतदान की स्थिति
सुबह 9 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा —
-
नगरोटा (जम्मू-कश्मीर): 15.11%
-
बडगाम (जम्मू-कश्मीर): 9.36%
-
घाटशिला (झारखंड): 17.33%
-
डंपा (मिजोरम): 18.38%
-
नुआपाड़ा (ओडिशा): 14.99%
-
तरनतारन (पंजाब): 10.32%
-
अंता (राजस्थान): 14.09%
-
जुबली हिल्स (तेलंगाना): 10.02%
फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने किया मतदान
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर मतदान के दौरान प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने भी अपने परिवार के साथ शेखपेट स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग जारी है और चुनाव आयोग की ओर से मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है।