कनाडा के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी एयर इंडिया विमान को उड़ाने की धमकी

खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह 19 नवंबर को ऐसा करेगा। इसके साथ ही उसने सिखों से अनुरोध किया है कि वे उस दिन सफर न करें। इसके साथ ही वीडियो में उसने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलने की भी धमकी दी है। 

सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को सिखों से कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान से सफर न करें। आपकी जान को खतरा हो सकता है। 19 नवंबर को वैश्विक नाकाबंदी होगी और हम एयर इंडिया को चलने नहीं देंगे।’

इतना ही नहीं पन्नू ने वीडियो में दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी 19 नवंबर को बंद करने की धमकी दी है। उसने कहा कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच भी है। उसने कहा कि उस दिन सिखों पर अत्याचार को दुनिया देखेगी और पंजाब के आजाद होने के बाद हवाई अड्डे का नाम भी बदला जाएगा। इस एयरपोर्ट का नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड थे, जिन्होंने 31 अक्तूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी।

गौरतलब है कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद में दिए एक बयान में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है। कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को वापस भेजा तो भारत ने भी उसी भाषा में जवाब देते हुए कनाडा के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत में जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्यों का दौरा करने से बचने की सलाह दी तो भारत ने भी अपने नागरिकों को कनाडा की यात्रा करने से बचने की सलाह दे डाली। इसी तनाव के बीच पन्नू ने कनाडा में भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here