केरल में बीजेपी नेता प्रिंटु महादेवन के खिलाफ राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पेरामंगलम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीकुमार सी.सी. की शिकायत पर दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को महादेवन ने एक मलयालम टीवी चैनल पर बांग्लादेश और नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चल रही बहस के दौरान विवादित टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में इस तरह के विरोध प्रदर्शन संभव नहीं हैं क्योंकि लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी को कोई ऐसी इच्छा है, तो उनके सीने में गोली मार दी जाएगी।
कांग्रेस में आक्रोश
बीजेपी नेता की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। सोमवार को केरल के कई हिस्सों में प्रिंटु महादेवन और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर महादेवन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की अपील की। वेणुगोपाल ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो इसे मिलीभगत माना जाएगा।
कौन हैं प्रिंटु महादेवन?
प्रिंटु महादेवन ABVP के पूर्व राज्य अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में केरल बीजेपी के प्रवक्ता हैं। वह बीजेपी की ओर से टीवी डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। डिबेट का विषय लद्दाख हिंसा और बांग्लादेश-नेपाल में विरोध प्रदर्शन था, इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जान से मारने की धमकी दी।