त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में शुक्रवार शाम सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर संदिग्ध पशु तस्करों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गए और एक BSF वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बिशालगढ़-कामठाना रोड पर हुई।

पुलिस के अनुसार, बीएसएफ के जवान कामठाना बॉर्डर चौकी पर तैनात थे। उन्होंने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का संकेत दिया, लेकिन वाहन भागने लगा और पास के पशु हाट की ओर बढ़ गया। बीएसएफ ने वाहन का पीछा किया, लेकिन हाट में जवान और तस्करों के बीच बहस तेजी से हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान तस्करों ने जवानों पर हमला किया और उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वरिष्ठ BSF अधिकारी ने कहा कि हमले के दौरान कोई भी स्थानीय व्यक्ति हस्तक्षेप नहीं कर सका। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।