चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को मराठा लाइट इंफेंट्री रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया। बेलगावी स्थित रेजिमेंटल सेंटर में सीडीएस ने अग्निवीरों को संबोधित किया। अपने संबोधन में जनरल चौहान ने सेना में सेवा के उद्देश्य और सैन्य ढांचे में अग्निवीरों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर सिर्फ सैनिक ही नहीं बल्कि नायक हैं और देश की संप्रभुता के रखवाले हैं।
‘भविष्य के युद्धों में नई प्रौद्योगिकी की आवश्यकता’
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सीडीएस ने भविष्य में होने वाले युद्धों को घातक करार देते हुए इनकी प्रकृति के बारे में भी बताया। उन्होंने भविष्य में होने वाले युद्धों में साइबर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की प्रमुखता पर जोर दिया। सीडीएस ने प्रौद्योगिकी पर ध्यान देने की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य के युद्धों को नई सोच और नई प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है।
सीडीएस ने अग्निवीरों को दी बधाई
जनरल चौहान ने इस दौरान अग्निवीरों को भारतीय सेना में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के प्रति अग्निवीरों के असाधारण कर्तव्य का प्रमाण है। सीडीएस के अनुसार एक सैनिक और उसके परिवार को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। चुनौतियों से भरे वातावरण में काम करते समय एक सैनिक को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जनरल अनिल चौहान ने यह भी आश्वासन दिया कि कई चुनौतियों के बाद भी अग्निवीरों को अपनी ड्यूटी बहुत अच्छी लगेगी। उन्होंने कहा कि हर एक कदम के साथ अग्निवीरों का व्यक्तिगत विकास होगा और देश की सेवा करने में गर्व महसूस होगा। सीडीएस ने अग्निवीरों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोशिशें जारी रखने और अपने साथियों के लिए रोल मॉडल के रूप में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।