केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड, एट होम कार्यक्रम और बीटिंग द रिट्रीट समारोह सहित अन्य के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों को जल्दी बंद करने की घोषणा की है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, कुछ कार्यालयों को 23 जनवरी को पूर्ण ड्रेस रिहर्सल और 28 जनवरी को एक विशेष कार्यक्रम के लिए बंद रखा जाएगा। इस आदेश में उन भवनों की सूची दी गई है, जिनके कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे। 

23 जनवरी को होने वाले पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के लिए दक्षिण ब्लॉक, उत्तर ब्लॉक, वायु भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन और शास्त्री भवन जैसे सरकारी कार्यालयों को 22 जनवरी शाम साढ़े छह बजे से 23 जनवरी दोपहर एक बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके अलावा, रक्षा भवन, राष्ट्रीय स्टेडियम, कश्मीर हाउस, संचार भवन, राष्ट्रीय मीडिया केंद्र,भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक, चुनाव आयोग और संघ लोक सेवा आयोग के भवन भी इसी समय पर बंद रहेंगे। इन सभी कार्यालयों को 25 जनवरी को दोपहर एक बजे से 26 जनवरी दोपहर एक बजे तक बंद रखा जाएगा। 

'एट होम' और बीटिंग द रिट्रीट समारोहों के लिए कार्यालयों का समय
आदेश के मुताबिक, एट होम कार्यक्रम के लिए चुनिंदा सरकारी कार्यालयों को 25 जनवरी को दोपहर एक बजे से 28 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे तक बंद रखा जाएगा। वहीं, बीटिंग द रिट्रीट समारोह के विशेष शो के लिए दक्षिण ब्लॉक, उत्तर ब्लॉक, वायु भवन, सेना भवन, डीआरडीओ भवन, रेल भवन और संसद भवन परिसर को 28 जनवरी को शाम चार बजे से साढ़े सात बजे तक बंद रखा जाएगा। बीटिंग द रिट्रीट समारोह के लिए कुछ सरकारी कार्यालयों को 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक बंद रखा जाएगा।