तेलंगाना में हैदराबाद यूनिवर्सिटी (UoH) कैंपस के पास आईटी पार्क बनाए जाने को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. तेलंगाना के कई सांसदों ने मामले में हस्तक्षेप के लिए केंद्र से गुजारिश भी की थी. अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र ने तेलंगाना सरकार को नोटिस भेजकर हैदराबाद विश्वविद्यालय कैंपस के पास कांचा गाचीबावली वन क्षेत्र में 400 एकड़ भूमि पर पेड़ों की कथित कटाई पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र ने आज गुरुवार को कहा, “हैदराबाद में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है. मैं यह नहीं समझ पा रहा कि राज्य सरकार को उन पेड़ों और हरित क्षेत्र से किस तरह की दुश्मनी है कि उन्हें रात के अंधेरे में अभियान चलाना पड़ रहा है.”

हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगेः भूपेंद्र यादव

उन्होंने यह भी कहा, “राज्य सरकार ने 400 से अधिक पेड़ काट डाले हैं. मोर जैसी जंगली प्रजातियों को भगा दिया गया है और आप इसे वीडियो और तस्वीरों में देख सकते हैं.”

राज्य सरकार को नोटिस भेजे जाने की बात करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा, “हमने मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है और हमने तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है. हम निश्चित रूप से इस मामले पर कार्रवाई करेंगे.” मंत्री भूपेंद्र भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद रविचंद्र वड्डीराजू की ओर से केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा नष्ट किए जा रहे हरित आवरण को सुरक्षित करने के लिए उठाए गए कदमों पर उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

खाली पड़े पद 30 अप्रैल तक भरे जाएंगेः भूपेंद्र

फौजिया खान (एनसीपी-शरद चंद्र पवार) की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को लेकर उठाई गई चिंताओं पर, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तकनीकी और वैज्ञानिक दोनों तरह के 11,562 पद खाली पड़े हुए हैं और महीने के अंत तक सभी पद भर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, “हमने इन पदों को भरने के लिए मंजूरी दे दी है और हमने यह भी तय किया है कि 30 अप्रैल तक सभी पद भर दिए जाएंगे.”

एयरशेड मुद्दे पर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सबसे पहले इसे मान्यता दी. “दिल्ली में, हम CQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) के विचार के साथ आए और इसे कानूनी दर्जा दिया.” उन्होंने कहा, “हमने बहुत अच्छे प्रयोग किए हैं और भविष्य में हम इस मामले पर भी कार्रवाई करने जा रहे हैं.”