तेलुगु देशम पार्टी के चंद्र शेखर पेम्मासानी 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले सबसे अमीर सांसद हैं, जिन्होंने मोदी 3.0 में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पीएम मोदी के साथ शपथ ली।
5 हजार 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की है संपत्ति
पेम्मासानी चंद्रबाबू नायडू के सहयोगी हैं और आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और वाईएसआरसीपी के प्रत्याशी किलारी वेंकट रोसैया को 3 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। चंद्र शेखर पेम्मासानी के पास इस समय कुल 5 हजार 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
जानिए कौन हैं चंद्र शेखर पेम्मासानी
आंध्र प्रदेश में गुंटूर के बुर्रिपलेम गांव में जन्मे चंद्र शेखर पेम्मासानी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी-सिनाई अस्पताल में एक डॉक्टर के रूप में लगभग 5 सालों तक काम किया है, इस दौरान उन्होंने यहां स्थानीय लोगों और मेडिकल छात्रों को पढ़ाया।
48 साल के पेम्मासानी एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म यूवर्ल्ड के संस्थापक और सीईओ हैं। पेम्मासानी टीडीपी की एनआरआई सेल में लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं और अमेरिका में रहने के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया है।
अमेरिका में अर्न्स्ट एंड यंग अवार्ड जीता
चंद्र शेखर पेम्मासानी ने 2020 में अमेरिका में एक युवा उद्यमी के रूप में अर्न्स्ट एंड यंग अवार्ड जीता। उन्होंने पेम्मासानी फाउंडेशन की भी स्थापना की है। यह फाउंडेशन गुंटूर और नरसरावपेट के गांवों में लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविरों और पीने का पानी उपलब्ध करवाता है। जिसके कारण क्षेत्र में जनता के बीच उनकी लोकप्रियता है।