राष्ट्रपति भवन में गार्ड परिवर्तन समारोह अब नए प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रपति भवन के सामने में संगीतमय प्रदर्शन भी शामिल है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, यह समारोह हर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। वहीं आम लोग भी अब राष्ट्रपति भवन में इस प्रभावशाली समारोह को देख सकेंगे।

The inaugural show of Change of Guard Ceremony in new format was held at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan

रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नए प्रारूप में राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल के सैनिकों और घोड़ों के साथ-साथ 'सेरेमोनियल गार्ड बटालियन' और 'सेरेमोनियल मिलिट्री ब्रास बैंड' के कर्मियों की तरफ से सैन्य अभ्यास शामिल है। यह प्रदर्शन एक बड़े क्षेत्र में होगा।

The inaugural show of Change of Guard Ceremony in new format was held at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan

22 फरवरी से आगंतुकों के लिए खुला रहेगा समारोह
राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नए प्रारूप में आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। इस बयान में कहा गया कि यह समारोह 22 फरवरी से बड़ी संख्या में आगंतुकों के लिए खुला रहेगा।

The inaugural show of Change of Guard Ceremony in new format was held at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan

क्या है चेंज ऑफ गार्ड की परंपरा?
चेंज ऑफ गार्ड एक प्राचीन सैन्य परंपरा है, जिसे 2007 में राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया था। इसमें राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने का अवसर मिलता है। अधिकारियों ने बताया कि 2012 में इस समारोह को सार्वजनिक कार्यक्रम बना दिया गया, ताकि नागरिकों को इसमें शामिल होने का अवसर मिल सके।

The inaugural show of Change of Guard Ceremony in new format was held at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan

अधिकारियों के अनुसार, पहले यह समारोह जयपुर कॉलम और गेट नंबर एक के बीच आयोजित होता था, लेकिन अब इसे अगले प्रांगण में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां दर्शकों की क्षमता एक हजार से अधिक है। आगंतुक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर अपना स्थान आरक्षित कर सकते हैं।