चेन्नई। मदुरई से उड़ान भरने वाले एक प्राइवेट एयरलाइन के विमान की विंडशील्ड अचानक टूट गई, लेकिन पायलट की त्वरित कार्रवाई और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से बड़ा हादसा टल गया।
सूत्रों के अनुसार, विमान में 76 यात्री सवार थे। शनिवार को विमान ने मदुरई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लैंडिंग के दौरान पायलट ने देखा कि विमान की विंडशील्ड पर दरारें पड़ गई हैं। उन्होंने तुरंत इस स्थिति की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी।
ATC ने फौरन आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और विमान को सुरक्षित तरीके से हवाई अड्डे पर उतारा गया। इस घटना से यात्रियों की जान सुरक्षित रही और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
विमान की जांच के बाद विंडशील्ड को बदल दिया गया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विंडशील्ड टूटने का कारण क्या था। इस हादसे के बाद विमान की वापसी उड़ान को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद हवाई अड्डे पर इंतजार किया गया।