‘लव जिहाद’ पर चर्च ने दिया भाजपा नेता का साथ, कहा- मामले की जांच हो

केरल के प्रभावशाली सायरो-मालाबार चर्च (Syro-Malabar Church) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पीसी जॉर्ज का समर्थन किया, जिन्हें युवा कांग्रेस और कांग्रेस की प्रमुख सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जॉर्ज ने दावा किया कि मीनाचिल तालुक में अकेले ‘लव जिहाद’ के कारण 400 लड़कियां गायब हो गई हैं.

अपने एक बयान में सायरो-मालाबार चर्च पब्लिक अफेयर्स कमीशन ने कहा कि केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) के टेम्परेंस कमीशन के नेतृत्व में पाला में आयोजित एक सम्मेलन में पीसी जॉर्ज की ओर से “ड्रग तस्करी, प्रेम जाल और आतंकवादी गतिविधियों” के बारे में की गई टिप्पणी तथ्यों पर आधारित थी.

मुद्दों की “उच्चस्तरीय जांच” होः कमीशन

कमीशन ने केंद्र और राज्य सरकारों से जॉर्ज द्वारा उठाए गए मुद्दों की “उच्चस्तरीय जांच” करने का अनुरोध भी किया, ताकि पीड़ितों और उनके परिवारों की गोपनीयता तथा सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. कमीशन ने उनके बयानों पर विवाद पैदा करने और उन्हें धार्मिक संदर्भ में व्याख्यायित करने के प्रयासों की भी निंदा की और ऐसी कोशिशों को खेदजनक भी बताया.

अपने बयान में कमीशन ने कहा कि ड्रग्स, प्रेम जाल और उनके कारण होने वाली आपदाओं से जुड़ी खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. “हाल ही में एक अहम समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में, एक युवक जिसने नशीली दवाओं की लत पर काबू पा लिया था, ने खुलासा किया कि उसे प्रेम जाल में फंसाया गया था. कमीशन ने आगे कहा, “राज्य में विस्फोटकों और हथियारों की बड़े पैमाने पर मिलना चिंता का विषय है. इन घटनाओं के पीछे अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थिति को और भी गंभीर बनाते हैं.”

जॉर्ज पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहीः UDF

इसके अलावा, कमीशन ने यह भी कहा कि जाति या धर्म की परवाह किए बगैर सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वे उन लोगों को अलग-थलग करें जो एक धर्मशासित राज्य की वकालत करते हैं और लोकतंत्र के सार को कम करते हैं. इसलिए, धर्म या राजनीति के नाम पर चरमपंथी गतिविधियों को उचित ठहराने की जगह, सभी को ऐसे रुख अपनाने चाहिए जो देश की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करने और अपने नागरिकों के लिए शांतिपूर्ण जीवन सुनिश्चित करने में मदद करते हैं.”

कमीशन का यह बयान यूथ कांग्रेस और आईयूएमएल के एक संगठन यूथ लीग के कार्यकर्ताओं द्वारा पाला में जॉर्ज के भाषण के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद जारी किया गया है. यूडीएफ विधायक एकेएम अशरफ ने बुधवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया और सवाल किया कि राज्य सरकार जॉर्ज के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

जमानत पर बाहर है पीसी जॉर्ज

जॉर्ज, जो वर्तमान में एक नफरत भरे भाषण के मामले में जमानत पर बाहर हैं, ने ईसाई परिवारों से 24 साल की आयु तक अपनी बेटियों की शादी करने का अनुरोध किया है क्योंकि उनका दावा है कि अकेले मीनाचिल तालुक में ‘लव जिहाद’ की वजह से 400 लड़कियां गायब कर दी गईं.

कुछ हफ्ते पहले, पूर्व विधायक जॉर्ज को एक चैनल पर चर्चा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में रखे गए बीजेपी नेता जॉर्ज को 28 फरवरी को जमानत दे दी गई थी.

‘लव जिहाद’ वो शब्द है जिसका इस्तेमाल अक्सर बीजेपी और दक्षिणपंथी नेता करते हैं. उनका दावा है कि हिंदू महिलाओं को इस्लामिक जिहाद के तहत मुस्लिम पुरुषों द्वारा शादी के लिए बहला-फुसलाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here