नई दिल्ली। देश में एक बार फिर मानसून ने करवट ली है। दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में लगातार कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने छह सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी के भी कई हिस्सों बरसात का अलर्ट जारी किया है।

यहां पड़ेगी बारिश

छह सितंबर को मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, उत्तराखंड, तेलंगाना, कोंकण-गोवा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है। दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी बारिश पड़ने की संभावना है।