तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि भले ही डीएमके और कांग्रेस कभी अलग राहों पर चले थे, लेकिन आज दोनों पार्टियां देशहित और तमिलनाडु के विकास के लिए एकजुट हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खुलकर सराहना की और कहा कि राहुल गांधी उन्हें बड़े भाई की तरह मानते हैं — और उनके स्नेह को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।

स्टालिन सोमवार को विरुधुनगर में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा, “डीएमके और कांग्रेस एक समय अलग-अलग दिशाओं में चले थे, लेकिन आज हम भारत की एकता, लोकतंत्र और देश की प्रगति के लिए एक ही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत कम नेताओं को भाई कहकर संबोधित करता हूं, लेकिन राहुल गांधी को ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि वह मुझे सच्चे स्नेह के साथ ‘मेरे प्यारे भाई’ कहकर बुलाते हैं। यह सिर्फ एक राजनीतिक संबंध नहीं, बल्कि वैचारिक जुड़ाव है जो पूरे देश में एक संदेश दे रहा है।”

डीएमके प्रमुख ने कहा कि यह रिश्ता देश के भविष्य और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने समारोह में नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के ‘सुंदर तमिल नाम’ रखें।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब डीएमके और कांग्रेस दक्षिण भारत की राजनीति में एक साथ मजबूती से खड़ी हैं और लोकसभा चुनाव 2029 की तैयारियों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दे रही हैं।